Figaro Olive oil Benefits for Face in Hindi | फिगारो ओलिव ऑयल के लाभ

Figaro Olive oil

फिगारो ओलिव ऑयल के लाभ – Figaro Olive oil Benefits for Face in Hindi

हमारी इस भागती दौड़ती जिंदगी में बहुत सारी मुश्किलें हैं। ऐसे में हम अपने चेहरे का ध्यान नहीं रख पाते, ऊपर से ये कभी ना पीछा छोड़ने वाला प्रदूषण, जिससे हमें रोज दो चार होना पड़ता है। और महंगे रसायन युक्त कॉस्मेटिक जो हम रोजाना अपने चेहरे पर अप्लाई करते हैं, इन सब से हमारा चेहरा डल हो जाता है। मगर प्राकृतिक तरीके से ख्याल रखें तो  चेहरा खिला-खिला रह सकता है, खाने के लिए फिगारो ओलिव ऑयल तो अच्छा है ही, साथ ही साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। यह तीन प्रकार के होते हैंएक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल, वर्जिन ऑलिव ऑयल और शुद्ध जैतून का तेल।

फिगारो ओलिव ऑयल इस्तेमाल करने की विधि

1 बड़ा चम्मच फिगारो ऑलिव ऑयल एक मुलायम कपड़ा और गर्म पानी ले ले अब, अपने चेहरे पर फिगारो ऑलिव ऑयल लगाएं और गोल-गोल मालिश करें। नाक, गाल और माथे की थोड़ी ज्यादा मालिश करें। जब चेहरा तेल सोंख ले, तो मुलायम कपड़े को गर्म पानी में डुबोकर निचोड़ लें।

इस कपड़े को चेहरे पर तब तक दबाएं रखें, जब तक कि कपड़े का तापमान सामान्य न हो जाए। कपड़े को दोबारा पानी में डुबोकर निचोड़ें और इस बार इस कपड़े को चेहरे पर दबाएं नहीं, बल्कि इससे चेहरे को हल्के-हल्के साफ करें।

फिर सूखे मुलायम तौलिये से चेहरे को पोंछ लें।

फिगारो ओलिव चेहरे के लिए कैसे लाभकारी है

इसमें एंटीऑक्सीडेंट और anti-inflammatory  गुण पाए जाते हैं जो त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं व डेड सेल्स को बाहर निकालते हैं, जिससे नए कोशिकाओं का निर्माण होता है व त्वचा जवां बनी रहती है।

इसे प्राकृतिक मोशुराइजर भी माना जाता है क्योंकि यह हमारे चेहरे को प्राकृतिक तौर पर मास्टर मोस्चराइज करती है जिससे चेहरे में नमी बनी रहती है।

फिगारो ओलिव ऑयल में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जो कोशिका में काम करते हैं इससे हमारा हमारी त्वचा रूखी व बेजान नहीं होती वे खुश्क त्वचा बनी रहती है।

यह एंटीऑक्सीडेंट गुणों का भंडार है जो कि फ्री रेडिकल से लड़कर हमारी त्वचा की कोशिकाओं को स्वस्थ रखता है।

एंटीमाइक्रोबॉयल गुण के कारण यह संक्रमण से भी बचाव करता है,यह विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया, फंगल और वायरस को विकसित होने से रोकता है।जिससे जीवाणुओं का त्वचा पर प्रभाव नहीं पड़ता, और चेहरा खिला-खिला रहता है।

फिगारो ओलिव ऑयल में विटामिन ई  पाया जाता है, जिससे हमारी त्वचा चमकदार व उत्तेजनात्मक बनती है।

कुछ ध्यान देने युक्त बाते

फिगारो ओलिव ऑयल  से बने किसी भी नुस्खे को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। चेहरा पूरी तरह साफ होगा, तभी तेल त्वचा में अच्छी तरह प्रवेश कर पाएगा।

चेहरे से मेकअप को हटाना भी जरूरी है। अगर मेकअप वाटरप्रूफ है, तो सिर्फ पानी से काम नहीं चलेगा, किसी अच्छे मेकअप रिमूवल से चेहरे को साफ करें।

फिगारो ऑयल लगाकर प्रदूषण वाले जगह में नहीं जाना चाहिए इससे नुकसान हो सकता है।

चेहरा धोने के बाद कभी भी चेहरे को रगड़ कर नहीं पूछना चाहिए सिर्फ हल्के हाथों का इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर त्वचा में कोई समस्या है तो इसे भी अच्छे डॉक्टर से परामर्श जरूर ले ले।

Scroll to Top