Tesu Ke Phool Benefits in Hindi | पलाश के फूल के फायदे

तेसु इसका अलग अलग जगह पर अलग अलग नाम है जैसे बंगाल में पलाश,मराठी में ढाक,कन्नड़ा में मुत्तूगा,संस्कृत में किंशुका और भी भारत में अलग अलग राज्य में इसका अलग अलग नाम है।

आज हम इस लेख के अंदर tesu ke phool benefits in hindi के बारे में बात करेंगे। तेषु का बोटैनिकल नाम बुटिआ मोनोस्पर्मा(Butea monosperma) है। तेसु यानी पलाश के बहुत सारे आयुर्वेदिक गुण है।

तेसु के फल,फूल,बिच,छाल इन सब का इस्तेमाल शारीरिक समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। तेसु पेट के दर्द ,बुखार,डायबिटीज,कुष्ठ रोग,योन सम्बंधित परेशानी,दाद ,रक्त साफ़ करने,पाइल्स,बबासीर जैसी समस्याओ को  को दूर करता है। tesu के फूल के benefits जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े.

वैसे तेषु यानी पलाश के फूल का इस्तेमाल बहुत सारे लोग होली में करते है। तेसु के पेड़ से जो राश निकलता है कमरकाश उसको बहुत सारे भोजन बनाने के लिए भी इस्तेमाल करते है।

पलाश के फूल के फायदे ? Tesu Ke Phool Benefits in Hindi

  • पलाश और तेसु मधुमेह(डायबिटीज) जैसी समस्याओं के लिए कारगर साबित हो सकता है। पलाश के पेड़ में antihyperglycemic गुण मौजूद है जिसके कारण पलाश आपके ब्लड शुगर लेवल को काम करने के लिए लावदायक होता है। पलाश के इस्तेमाल से आप डायबिटीज को कुछ हद तक काम कर सकते है।
  • पलाश बुखार में भी सहायक माना गया है। बुखार बैक्टीरिया के कारण  होता है। ऐसे में अगर आप पलाश के पत्तों को पानी में भिगो पानी को पिएंगे तो आपको बुखार सही हो सकता है
  • पलाश पाइल्स और बवासीर जैसे समस्या के लिए भी कारगर माना गया है। पाइल्स से निजात पाने के लिए आप पलाश के पत्तों को धूप में सूखा के उसका चूर्ण बना सकते है और रोज इसका सेवन कर सकते है इससे आपको पाइल्स की समस्या में धीरे धीरे सुधार देखने को मिलेगा।
  • अगर आपके बाल झड़ रहे है तो पलाश का इस्तेमाल जरूर करे किउ की इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है। जो आपको बालो का झड़ना कम करता है। 
  • पलाश आपके योन सम्बंधित परेशानी को भी दूर करता है। यह आपके एस्ट्रोजन लेवल को बढ़ता है और आपको योन सम्बंधित समस्या से निजात दिलाता है।
  • अगर आपको अपनी स्किन यानी त्वचा से सम्बंधित कोई शिकायत है तो तेसू के फूल और पत्तों का इस्तेमाल करें।
  • तेसु आपके रक्त को भी साफ़ करता है। अगर आपके रक्त साफ़ नहीं होगा तो आपके चेरे पर पिम्पल्स,कील मुहासे,झुरिआ देखने को मिलेंगी लेकिन अगर आप तेसु का इस्तेमाल करेंगे तो आपका रक्त साफ़ होगा और आपको अपने चेहरे पर स्किन समस्याओ से छुटकारा मिलेगा।
  • अगर आपको कर्मी यानी(worm) की समस्या है तो पलाश का इस्तेमाल करे किउ की इसमें एंथेल्मिंटिक गुण पाए जाते है। जो आपके पेट की कर्मी को दूर भागता है।
  • अगर आपको urination नहीं हो रहा है तो आप पलाश के फूल का जूस बना कर पे सकते है किउ की इसमें diuretics जैसे गुण होते है जो आपके उरिनाशन को बढ़ा देता है।
  • अगर आपके शरीर पर कही पे कोई घाव है या सूजन है तो आप तेसु के फूल का पेस्ट बनाकर अपने घाव में लगा सकते है इससे आपके घाव जल्दी सूखने में मदद करेगी ।
  • पलाश के जड़ का अर्क आँखों के लिए किया जाता है। जो लोग मोतियाबिंद जैसे समस्या से जूझ रहे है उनके लिए पलाश के जड़ का अर्क  बुँदे रोज लगाने से मोतिबिन्द जैसे समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
  • अगर आप दस्त के शिकार है तो पलाश घरेलू नुस्खे की तरह काम करता है ,और दस्त को दूर करता है।

पलाश के फूल के नुकसान?

  • अगर आप प्रेग्नेंट है तो तेसु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए किउ की इसमें गर्व निरोधक गुण होते है जो आपके प्रेगनेंसी को गिरा सकता है इसलिए। प्रेगनेंसी के दौरान पलाश का इस्तेमाल न करे।
  • अगर आप पहले से कोई दवा ले रहे है तो पलाश का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर ले।
  • स्तनपान के दौरान तेषु का उपयोग न करे।
  • तेसु के छाल या फिर जड़ो का इस्तेमाल करने से पहले इसको अछि तरह धो ले।
  • अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई एलर्जी सम्बंधित समस्या है तो पलाश का इस्तेमाल न करे।

पलाश के फूल खाने से क्या होता है?

तेषु के फूल खाने से आपको पाइल्स ,बुखार ,मधुमेह,दाद,पेट दर्द,किरमि,और सूजन को ठीक करने में मदद करता है। आप तेसु के फूल का पाउडर या जूस बनाकर खा सकते है। या फिर आप तेसु के फूल को पानी में भिगो के उस पानी को भी खा सकते है जिससे आपका रक्त साफ़ होता हैं।

पलाश के कितने नाम हैं?

पलाश के बहुत सारे नाम है जैसे tesu,palash,dhak,palasamu,kincukam,palasam, chamata ,kesudo,muttuga इत्यादि।

पलाश के फूल क्या काम आते हैं?

पलाश के फूल का इस्तेमाल हम होली में गुलाल बनाने के लिए करते है। और बहुत सारे रोगों से निजात पाने के लिए करते है जैसे की

  • पेट दर्द
  • पाइल्स
  • बवासीर
  • रक्त साफ़
  • मधुमेह
  • सूजन
  • बुखार
  • उरिनाशन
  • योन समस्या के लिए
  • बालो को झड़ने से बचने के लिए
  • स्किन सम्बंधित समस्या के लिए

पलाश के फूल कब खिलते हैं?

पलाश हमारे देश भारत में लगभग हर राज्य में पाई जाती है। इसका फूल दिखने में लाल होता है और ये वसंत ऋतु में ज्यादा खिलती है।

पलाश का उपयोग कैसे करे

  • आप तेषु के पते को धुप में सूखा के इसका पाउडर तैयार करके इसका सेवन रोज कर सकते है।
  • आप इसके पत्तों को पानी में भिगोकर उसके पानी को पि सकते है।
  • तेषु के पेड़ के रस को आप अपने स्किन में लगा सकते है।

Conclusion

तो दोस्तों आज अपने इस लेख से tesu ke phool benefits in hindi के बारे में जान लिया। तो आपको कौन से समस्या है जो आप तेसु के इस्तेमाल से ठीक करना चाहते है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा तो इस लेख को अपने सभी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Scroll to Top