Tulsi Benefits For Skin in Hindi

tulsi benefits for skin in hindi

आप सभी के घरो में तुलसी का पेड़ जरूर होगा। और रोज शाम को हिन्दू लोग तुलसी के पेड़ की पूजा भी करते है। तुलसी के पेड़ को भगबान की तरह मानते है। लेकिन क्या आपको पता है की तुलसी के बहुत सारे आयुर्वेदिक गुण भी है। तुलसी को बहुत सारे आयल और जड़ी बूटी बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

इसके साथ साथ तुलसी बालो के लिए और हमारे त्वचा के समस्या से निजात दिलाने के लिए भी मदद करता है।इसलिए आज हम इस लेख के अंदर tulsi benefits for skin in hindi के बारे में बताएंगे।आप इस लेख को पढ़ने के बाद अपने चेहरे और त्वचा के समस्या का देखभाल प्राकृतिक तरीके से कर सकते है।

जैसे तुलसी बालों और स्कैल्प के हेल्थ के लिए फायदेमंद है वैसे ही तुलसी आपके त्वचा के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद है। तुलसी आपके त्वचा का रूखापन, झुर्रियां, झाइयां, पिम्पल्स और आयल को रिमूव करता है और आपको एक खूबसूरत त्वचा प्रदान करता है।

तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते है।इसका एंटी ऑक्सीडेंट गुण आपके त्वचा को अंदर से साफ़ करता है। और इसका एंटी बैक्टीरियल गुण आपके त्वचा में पिंपल्स को रोकता है। तुलसी का एंटीबैक्टीरियल गुण सर्दी और जुकाम में भी सहायता करता है। और तुलसी का बायोलॉजिकल नाम है Ocimum tenuiflorum. आइये फिर जानते है तुलसी को त्वचा में लगाने के फायदे। 

तुलसी के फायदे स्किन के लिए

अब हम आपको बताएँगे की तुलसी को त्वचा में लगाने के क्या क्या फायदे है। आइये फिर जानते है इसके फायदे के बारे में।

  • तुलसी आपके त्वचा को चमकदार और खूबसूरत बनाने में मदद करता है। तुलसी का एंटीऑक्सीडेंट गुण चेहरे को अंदर से साफ़ करता है और चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनता है। तुलसी में पुरीफयिंग गुण भी मौजूद होता है। अगर आप तुलसी की खाते है या फिर तुलसी के फेस पैक को अपने चेहरे में लगते है तो आपके ब्लड सर्कुलेशन सही होता है। और आपके रक्त भी साफ़ होता है जिससे आपकी त्वचा चमकने लगती है।
  • अगर आपको स्किन इन्फेक्शन है तो तुलसी आपके स्किन इन्फेक्शन को दूर करने में आपकी सहायता करता है।आपके त्वचा में बहुत बार लाल लाल चकते पड़ने लगते है और  खुजली भी होता है ऐसा होने का मुख्य कारण एक्सेमा है। जिसके कारन आपके त्वचा में लाल लाल चकते पड़ने लगते है। आप तुलसी को अपनी त्वचा में लगा के एक्सेमा के समस्या से छुटकारा पा सकते है। जैसे की में पहले भी बता चुका हूँ की तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो आपके त्वचा सम्बन्घित संक्रमण को दूर रखता है।इसके साथ साथ तुलसी त्वचा में हुए इन्फेक्शन को भी दूर करने में आपका मदद करता है इसका कारण यह है की तुलसी में अंतिमिक्रोबिअल गुण भी होते है जो इन्फेक्शन  को त्वचा से दुर रखते है।
  • अगर आपके चेहरे में पिम्पल्स,एक्ने और मुहासे है तो तुलसी का तेल आपका मदद कर सकता है आपके चेहरे से  एक्ने और मुहासे को हटाने के लिए।तुलसी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है.इसका एंटी बैक्टीरियल गुण चेहरे में बैक्टीरिया को फैलने से रोकता है और एक्ने और मुंहासे कम होने लगते है।इसके साथ साथ तुलसी के एंटी इंफ्लेमेटरी गुण चेहरे में हुए एक्ने के कारण सूजन को कम करने में आपका मदद करता है।
  • तुलसी आपके त्वचा और चेहरे में कसावट लाने में मदद करता है। जैसे जैसे हमरा उम्र बढ़ते जाता है हमारे त्वचा और चेहरे के त्वचा ढीला हो जाता है। जिसके चलते हम बूढ़े नज़र आते है। अगर आप भी अपने इस समस्या से निजात पाना चाहते है तो आप तुलसी को अपनी त्वचा पर पेस्ट बनाकर लगा सकते है। तुलसी का एंटी ऑक्सीडेंट गुण आपके त्वचा को ढीला नहीं होने देता और तुलसी एक स्किन टोनर की तरह काम करता है।इसके साथ साथ तुलसी में लिनालूल और लिमोनीन भी पाया जाता है। ये दोनों आपके स्किन में क्लींजिंग का काम करते है। 
  • तुलसी आपके चेहरे से ऑयल को रिमूव करने के लिए भी सहायता करता है।
  • तुलसी आपके त्वचा के रूखेपन को कम करता है।
  • तुलसी आपके चेहरे से काले दाग को हटाता है।
  • अगर आप एजिंग के समस्या से परेशान है और अपने एजिंग के समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो आप तुलसी को अपने चेहरे पर लगा सकते है। इसके एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण आपके चेहरे को हमेशा साफ,मुलायम और जवान बनाए रखता है।   

तुलसी के नुकसान

अब हम जानेंगे की तुलसी के नुकसान क्या क्या है। आइये फिर तुलसी के नुकसान के बारे में जानते है।

  • तुलसी को अपनी त्वचा में लगाने से पहले एक बार जरूर पैच टेस्ट करे इससे अगर आपको तुलसी से एलर्जी होगा तो पता चल जायेगा।
  • अगर आप अपने त्वचा में तुलसी का फेस पैक या फिर तुलसी का तेल लगाना  चाहते है तो सबसे पहले अपने चेहरे और त्वचा को अच्छे से धो ले और फिर तौलिये से पूछ ले।इसके बाद तुलसी को अपने चेहरे या फिर स्किन में लगाए।
  • अगर आपको तुलसी अपनी त्वचा में लगाने के बाद कोई एलर्जी होता है। तो अपने डॉक्टर के साथ जरूर संपर्क करें।  

तुलसी के पत्तों से झाइयां कैसे मिटाएं?

अगर आप तुलसी के पत्ते से झाइयां मिटाना चाहते है तो सबसे पहले आपको तुलसी का पाउडर बना लेना है और इसमें कुछ बूढ़े निम्बू का रस मिला कर इसको स्किन में लगाना है। इससे आपके चेहरे के झाइयां धीरे धीरे साफ़ हो जाएँगी।

तुलसी के पत्ते चेहरे पर लगाने से क्या फायदा होता है?

तुलसी का पत्ता चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ़ होता है।कील मुंहासे दूर होते है। एजिंग की समस्या से निजात मिलता है और भी बहुत सारे फायदे है तुलसी को चेहरे में लगाने से।

Conclusion

इस लेख को पढ़ने के बाद आप तुलसी को अपने त्वचा में लगा सकते है और स्किन सम्बंधित परेशानी से निजात पा सकते है। और अगर आपको हमारा आज का लेख tulsi benefits for skin in hindi के बारे में जानकारी अच्छा लगा तो हमें कमेंट में जरूर बताएं। और इस लेख को दूसरों के साथ जरूर साझा करे।धन्यवाद।

Scroll to Top