Contents
नो स्कार क्रीम के फायदे – No Scars Cream Benefits in Hindi
यह एक फेस क्रीम है। इसका इस्तेमाल का इस्तेमाल मुख्यतः चेहरे पर मौजूद हाइपरपिगमेंटेशन, काले धब्बे, मुंहासे, स्किन संबंधी आघात एवं झुर्रियों को खत्म करने में किया जाता है। इसमें मुख्यतः तीन मॉलिक्यूल का इस्तेमाल किया गया है। Hydroquinone ,Tretinoin and Mometasone.
नो स्कार्स क्रीम किसी भी मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाती है। जिसके कारण बहुत सारे लोग बिना किसी डॉक्टर की सलाह के इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप इसका सही से इस्तेमाल करना नहीं जानते , तो ना करें क्योंकि इस क्रीम का दुष्प्रभाव भी हो सकता है।
कैसे इस्तेमाल करें नो स्कार को
नो स्कार क्रीम को एक नाइट क्रीम कहा जाता है। इसलिए इसका इस्तेमाल ज्यादातर रात को सोते समय ही करनी चाहिए क्योंकि धूप में इसके साइड इफेक्ट देखे गए हैं। इसको रात को सोने से पहले दाग धब्बे वाली जगह पर लगा ले। हल्की सी परत पूरे चेहरे पर भी अप्लाई कर सकते हैं। फिर सुबह उठकर चेहरे को धो लें और मोशुराइजर या लोशन लगा ले, जिससे चेहरा रुखा नहीं रहेगा और खुशनुमा बना रहेगा।
नो स्कार क्रीम के फायदे – No Scars Cream Benefits
आजकल पिंपल की समस्या आम हो गई है, किशोरों में यह ज्यादा ही देखने को मिलती है। हमारे चेहरे के पिंपल और जलन को हमेशा के लिए खत्म कर देता है।
अगर हमारा स्किन गलती से जलिया कट जाता है तो, जले कटे निशान को नो स्कार क्रीम कुछ ही दिनों में आसानी से भर देता है।
हमारी त्वचा के ऊपर जो डेड स्किन सेल्स की परत जम जाती है, उसे हटा कर एक नई हेल्दी स्कीन की परत का जन्म होता है।
महिलाएं स्ट्रेच को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती इसलिए ,प्रेगनेंसी के बाद जो पेट के ऊपर स्ट्रेच मार्क्स पड़ जाते हैं, उसे यह हटाने में काफी सहायक है।
किसी को भी डल और बेजान त्वचा अच्छी नहीं लगती। हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा चमकती रहे, इसीलिए हमारी त्वचा को नो स्कार क्रीम एक ग्लो प्रदान करता है।
नो स्कार क्रीम के साइड इफेक्ट
- त्वचा का पतला होना
- स्किन का लाल होना
- त्वचा में जलन महसूस होना
- मुंहासे उत्पन्न होना
- त्वचा में खुजली होना
- त्वचा पर लाल चकत्ते निकलना
- स्किन पर उजले रंग का धब्बे पड़ना
- त्वचा शुष्क पढ़ना
- चेहरे की त्वचा निकलना
- त्वचा पर काले धब्बे पड़ जाना
- आंखों में जलन होना