Contents
डाबर आंवला हेयर ऑयल के फायदे – Benefits of Dabur Amla Hair Oil
लंबे काले व घने बाल किसे पसंद नहीं, मगर आज की भागती दौड़ती जिंदगी में हम बालों का ख्याल रखना भूल जाते हैं, मगर डाबर आंवला हेयर ऑयल लंबे, स्वस्थ बालों को बढ़ावा देने के लिए वनस्पति और खनिज तेलों के मिश्रण के साथ आंवला फल की अच्छाई को जोड़ती है। यह एक प्राकृतिक औषधि है। इसे आंवले के पेड़ के फल से तैयार किया जाता है। आंवला को भारतीय मूल का पौधा माना जाता है लेकिन आजकल ये कॉर्मशियल तौर पर मिडिल ईस्ट और एशिया के कई भागों में उगाया जाने लगा है।
आयुर्वेद में ऐसी मान्यता है कि आंवले के पेड़ के सभी हिस्सों में औषधीय गुण पाए जाते हैं। लेकिन आंवले के फल में विटामिन सी की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है, इसके साथ ही कई अन्य एंटीऑक्सीडेंट और न्यूट्रीएंट्स भी पाए जाते हैं। यह बालों के लिए उतना ही फायदेमंद जितना की स्कीन और अन्य चीजों के लिए। इस से कई टॉनिक भी बनाए जा सकते हैं। हजारों सालों से इसे थेरेपी और हेल्दी रहने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है।
घर पर बना सकते हैं आंवले का तेल
ताजा आंवले का रस और एक कप नारियल का तेल लें। आंवले से बीज निकालकर उसे मिक्सर में बिना पानी डाले पीस लें। आंवले को छानकर रस निकाल लें। अब एक पैन में नारियल के तेल और आंवले के जूस को मिलाकर उबालें। 10 से 15 मिनट के बाद जब पानी पूरी तरह से वाष्पित हो जाएगा तब पैन में भूरे रंग का पेस्ट बचा रह जाएगा। गैस बंद कर दें और इस पेस्ट को ठंडा होने के लिए रख दें। इस मिश्रण को छान लें और सुरक्षित रख लें। आप इसे बाल धोने के 20 मिनट पहले इस्तेमाल करें। इससे बालों में चमक आएगी।
डाबर आंवला हेयर ऑयल के फायदे
डाबर आंवला हेयर ऑयल को विटामिन सी के साथ पैक किया जाता है जो हमारे स्कैल्प को मजबूती प्रदान करता है।
प्रदूषण से हमारे बाल बेजान हो जाते हैं,यह तेल बालों को चमक देता है और उन्हें साफ और चमकदार रखता है।
बालों के टूटने की समस्या से हम अक्सर परेशान रहते हैं लेकिन अगर आप डाबर आमला हेयर आयल का उपयोग करते है तो आपको आपके बालों के टूटने में भी कमी देखने को मिलेगी।
अक्सर मौसम की मार हमारे बालों पर देखी जा सकती है मगर यह तेल आपके बालों को मौसम की स्थिति से क्षतिग्रस्त होने से बचाता है |
आंवला तेल एक प्राकृतिक तेल है ,यह रूसी जैसी स्कैल्प इन्फेक्शन को कम करता है।
कभी-कभी हमारे बालों में गंदगी के कारण इन्फेक्शन व खुजली हो जाती हैं जिसे डाबर आंवला हेयर ऑयल आसानी से दूर कर देता है।
नेशनल सेंटर फॉर कॉम्प्लिमेंट्री एंड इंटीग्रेटिव हेल्थ के अनुसार, आमला तेल में आम तौर पर एक लंबी शैल्फ जीवन होता है जो की 3 साल तक एक कमरे के टेम्परेचर मे रखा जा सकता है।
प्राकृतिक तेल होने के कारण इसमें औषधीय गुण भी मौजूद रहते हैं जिससे हमारे केस मजबूत और घने बने रहते हैं।
डाबर आंवला हेयर ऑयल के नुकसान
जिसमें अच्छाई होती है उसमें बुराई भी होती हैं और दोनों को जानना बहुत आवश्यक होता हैं। इसी तरह डाबर हेयर ऑयल के फायदे जानने के बाद आपको इसके नुकसान भी जानने चाहिए।
डाबर आंवला तेल में बहुत ज्यादा मात्रा में मिनरल ऑयल और फ्रेग्रेंस का इस्तेमाल किया गया हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। देखा जाए तो यह प्योर आंवला तेल नहीं हैं।
अगर आप अपने बालों के लिए एक प्योर नेचुरल आंवला तेल ढूंढ रहे हैं तो आपको इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।
इसको ज्यादा उपयोग करने से बाल झड़ने की समस्या भी हो सकती है।
अगर आपको असली डाबर आंवला हेयर ऑयल नहीं मिल रही तो आपके सिर में जलन भी हो सकती है।