How to Clean Face at Home in Hindi

How to Clean Face at Home in Hindi

क्या आप भी ब्यूटी पार्लर जाके अपना फेस क्लीन करते है।और आपको ब्यूटी पार्लर जेक फेस क्लीन करने के लिए बहुत सारे पैसे और टाइम की बर्बादी होती है अगर आप भी ऐसे समस्या का सामना कर रहे है। तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

आज हम आपको इस लेख में बताएंगे how to clean face at home in hindi अगर आप जानना चाहते है की फेस को घर बैठे कैसे क्लीन करें। तो हमारे इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े। आज हम आपको बताने वाले है आप कैसे अपने फेस को घर बैठे क्लीन कर सकते है ,फेस क्लीन करने के फायदे ,फेस क्लीन नहीं करने के नुकसान।

आपको फेस क्लीन करने से पहले आपको कुछ सामग्री की आबश्यकता होगी जैसे क्लीन्ज़र, फेस वाश,रोज वाटर, फेस पैक, स्टीमर,टोनर, मॉइस्चराइजर, कॉटन, टॉवल और वाटर। स्किन क्लीन करने से आपको हमेशा एक ग्लोइंग स्किन मिलेगा और ऑयली स्किन से छुटकारा मिलेगा।

अगर आपको भी एक चमकदार और सुन्दर त्वचा चाहिए तो आप हमारे निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी स्किन को सुन्दर बना सकते है और हमेशा जवान रह सकते है।

घर पर फेस क्लीन कैसे करे?

अब हम आपको बताएँगे की आप घर बैठे अपने फेस को कैसे क्लीन कर सकते है और एक ब्यूटीफुल और ग्लोइंग स्किन हासिल कर सकते है।

Cleansing

सबसे पहले आपको अपने स्किन को क्लींजिंग करना है। आप अपने फेस को क्लींजिंग करने के लिए फेस वाश का इस्तेमाल कर सकते है। सबसे पहले फेस वाश अपने हाथों में लें और अपनी स्किन पर लगा ले। फिर आपको फेस वाश को साफ पानी से धो लेना है। और फिर आपको एक साफ़ टॉवल से अपने फेस को सूखा लेना है। फिर आपको एक cotton लेनी है और थोड़ा मिल्क लेनी है। फिर कॉटन में मिल्क लगा के स्किन को साफ़ करे इससे आपके स्किन के पोर्स खुलेंगे।

Steam 

आप अपने फेस को स्टीम करने के लिए स्टीमर का हेल्प ले अगर आपके घर में स्टीमर नहीं है तो आप एक टॉवल को गर्म पानी में भिगो के अपने सिर पर होल्ड कर ले। आपका स्किन जब तक स्टीम ले सकता है तब तक स्टीम ले। ज्यादा से ज्यादा 5 से 10 मिनट का स्टीम ले। स्टीम करने के बाद अपने फेस को ब्लैक हेड रिमूवल का इस्तेमाल करें। ब्लैक हेड रिमूवल से आपके फेस से आयल, सीबम, ब्लैक हेड, डेड स्किन सेल्स और धूल मिट्टी निकल जायेंगे।

Scrub

क्लींजिंग और स्टीम का काम खत्म हो जाने पर आपको अपने फेस को स्क्रब करना है अच्छे से जिससे आपके स्किन के डेड सेल्स निकल जायेंगे। आपको अपने फेस को 5 से 7 मिनट तक अच्छे से स्क्रब करना है जैसे की ब्लैक हेड,वाइट हैड और डेड स्किन सेल्स निकल जायेंगे जिससे आपके स्किन साफ़ और सुन्दर दिखेगा। आप अगर मार्किट के scrub को अपने फेस में यूज़ नहीं करना चाहते तो आप अपने फेस में शहद और चीनी को मिला के अथवा चॉकलेट और चीनी को मिक्स करके अपने फेस में लगा सकते है ये दोनों भी  बिलकुल स्क्रब की तरह काम करता है।

Face Pack

अपने फेस को स्क्रब करने के बाद अब बारी आती है फेस पैक करने की। फेस पैक करने से अपने स्किन मुलायम रहते है आप फेस पैक करने के लिये फल से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की banana और papaya . फिर फेस पैक को अपने स्किन में लगाने के बाद थोड़ा इंतज़ार करे और फेस पैक को अपने स्किन में सूखने दे। जैसे ही फेस पैक ड्राई होता है आपको अपने स्किन हो साफ़ और ठन्डे पानी से अच्छे से साफ़ कर लेना है।

Toner

अब फेस पैक करने के बाद आपको अपने स्किन में टोनर जरूर लगाना होगा। टोनर लगाने से आपके फेस के स्किन का PH बना रहेगा। और आपके स्किन का रूखापन भी चला जायेगा।आप टोनर के लिए कुकुम्बर,एप्पल cider विनेगर और एलोवेरा टोनर का इस्तेमाल कर सकते है या फिर इसके बदले आप रोज वाटर का भी इस्तेमाल कर सकते है टोनर के तौर पर।   

Moisturiser

टोनर लगाने के बाद आपको अपने स्किन में मॉइस्चरीज़र लगाना होगा। और मॉइस्चरीज़र लगाना बेहत ही जरुरी है आपके स्किन के लिए मॉइस्चरीज़र आपके स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है अगर आपका ड्राई स्किन है तो आपको आयल क्रीम और अगर आपका ऑयली स्किन है तो आपको वाटर क्रीम इस्तेमाल करना चाहिए।

फेस साफ़ करने के फायदे

अब हम आपको बताएँगे की अगर आप अपने फेस और स्किन को साफ़ करते है तो इसका क्या फायदा है। तो आइये जानते है।

  • अगर आप अपने फेस को क्लीन करते है तो इसे आपके स्किन के पोर्स खुलते है।
  • डेली फेस को क्लीन करने से धूल,तेल,ब्लैकहैड,डेड सेल्स निकल जाते है जिससे आपको स्किन की समस्या जैसे पिम्पल्स,ब्लैकहैड,डेड स्किन सेल्स,झरिया,झाइयां जैसी प्रॉब्लम नहीं होती है।
  • फेस क्लीन करने से आपके ड्राई स्किन प्रॉब्लम जैसे इचिंग ख़तम हो जाती हैं।
  • इससे आपके फेस हमेशा फ्रेश,जवा,चमकदार और सुन्दर नज़र आता है।
  • फेस क्लीन करने से डार्क सर्कल भी कम हो जाते है।

Conclusion

आज के लेख how to clean face at home in hindi पढ़ने के बाद आपको और सैलून या ब्यूटी पार्लर जेक पैसे खर्च करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं पड़ेगी। आप इस लेख में हमारे बताए गए बातों का ख्याल रखकर आसानी से अपने फेस को घर बैठे क्लीन कर सकते है और एक सुन्दर त्वचा पा सकते है। अगर आपको हमारा आज का लेख घर बैठे फेस क्लीन कैसे करे अच्छा लगा हो तो इस लेख को अपने फ्रेंड के साथ शेयर करना न भूले।और अगर आपको इस लेख से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते है।धन्यवाद।    

Scroll to Top