नमस्कार दोस्तों आप सब नींबू का इस्तेमाल जरूर अपने खाने में करते होंगे। निम्बू आपके खाने के टेस्ट को बढ़ता है। और नींबू का उपयोग आज से नहीं प्राचीन काल से चलता आ रहा है।
लेकिन क्या आपको पता है नींबू खाने के साथ साथ आपके बालों में भी फायदेमंद हो सकता है। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो हमारे आज के लेख lemon benefits for hair growth in hindi को लास्ट तक पढ़े।
नींबू आपके बालो को लम्बा और आपके स्कैल्प के समस्या को दूर करता है। नींबू में सिट्रिक एसिड,कैल्शियम,मैग्नीशियम,आयरन और विटामिन C होता है जो आपके बालों को प्रॉपर नुट्रिशन दिलाता है और आपके बालो को घाना और मजबूत बनाता है। नींबू बाल झड़ने की समस्या को भी रोकता है।
आज के इस लेख में हम आपको बालों में नींबू के फायदे,नुकसान और बालों में नींबू कैसे लगाते है के बारे में बताएंगे।तो आइये जानते है नींबू के चमत्कारी गुणों के बारे में।
Contents
बालों में नींबू लगाने के फायदे
- अगर आप अपने बालो के रंग को हल्का करना चाहते है तो आप नींबू का इस्तेमाल अपने बालों में कर सकते है। नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होने के कारन यह आपके बालो को साफ़ करने के साथ साथ आपके बालो के रंग को हल्का भी करता है।
- अगर आपके बाल में जुए है तो भी आप नींबू का उपयोग अपने बालों में जुएं मारने के लिए कर सकते है। जुए हमारे बालों में खुजली और हमारे बालों के नुट्रिशन को निकाल लेते है। ऐसे में अगर आप बालों में नींबू का इस्तेमाल करते है तो यह बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
- क्या आप भी डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे है तो नींबू आपके बालो के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है किउ की निम्बू में एंटीफंगल गुण होते है जो आपके स्कैल्प को स्वस्थ करता है और फंगस को मार के डैंड्रफ के प्रॉब्लम से निजात दिलाता हैं।
- अगर आपके बाल रूखे हो गए है और आपके बालो का चमक गायब हो गए यही तो आप निम्बू और शहद का इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपके बाल मुलायम होंगे और आपके बालों को सही पोषण मिलने के साथ साथ आपके रूखे बालों में जान आ जाएगी और आपके बाल सुंदर और चमकदार लगने लगेंगे।
- क्या आपके बाल काम उम्र में सफ़ेद हो रहे है। तो निम्बू एक बेहतरीन उपाय है सफ़ेद बालो से निजाद पाने के लिए। आप 2 चमच्च नारियल के तेल और २ चमच्च निम्बू को मिला ले और अपने बालो में लगाए इससे आपके सफ़ेद बालो की समस्या दूर हो जाएगी।
- क्या आपको अपने बालो को लम्बा और घना करना है तो भी आप नींबू को अपने बालो में लगा सकते है इसका कारन यह है की नींबू में आयरन होता है जो आपके बालो की लम्बाई को बढ़ने में मदद करता है।
- नींबू का रस बालों में और स्कैल्प में लगाने से आपके बाल लम्बे होते है। और स्कैल्प में होने वाली समस्या भी दूर होती है।
बालों में नींबू लगाने से क्या नुकसान होता है?
- नींबू का इस्तेमाल अपने बालों में हफ्ते में एक बार से ज्यादा नहीं करना चाहिए।
- अगर आप नींबू को अपने अपने बालों में लगाना चाहते है तो नींबू के साथ पानी को मिला ले।
- अपने स्कैल्प में बार बार नींबू का इस्तेमाल नहीं करे। किउ कि नींबू में सिट्रिक एसिड होता है इससे आपके स्कैल्प में खुजली हो सकता है।
- नींबू के रस को रोजाना अपने बालों में न लगाएं नहीं तो बेनिफिट देने के बजाय नींबू आपके बालों में नुकसान पहुंचा सकता है।
- नींबू को अपने बालों में लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर ले।
- अगर आपको नींबू के रस से कोई एलर्जी वगैरह है तो नींबू के रस को अपने बालों में ना लगाए।
- अगर नींबू के रश को बालो में लगते वक़्त ध्यान रहे की नींबू का रस आंख में न जाए।
नींबू को बालों में कैसे लगाएं?
अब आपको नींबू के रस के फायदे और नुकसान के बारे में पता चल गया है। अब हम जानेंगे की निम्बू के रस को बालों में कैसे लगाया जाता है।
- सबसे पहले एक निम्बू और एक कनीफ ले।
- नींबू को आधा काट के उसका रस एक कटोरी में इकट्ठा कर ले।
- अब आपको अपने दोनों हाथो से निम्बू के रस को अपने बालों में लगाना है और स्कैल्प में भी आपको नींबू के रस को लगाना है।
- ऐसा 20 मिनट तक करें।
- और फिर शैम्पू से अपने बालों को अच्छे से धो ले।
नींबू और नारियल तेल को बालों में कैसे लगाए।
- एक चमच्च नारियल का तेल और एक चमच्च नींबू के रस को एक साफ़ कटोरी में डाले।
- और फिर इसके बाद आपको नींबू के रस और नारियल तेल को अच्छे से मिक्स कर लेना है।
- अब अपने बालों में नारियल तेल और नींबू के रस को अपने हाथो से लगाए।
- अब 5 से 10 मिनट तक ऐसा करें।
- फिर शैम्पू से बालो को धो ले।
- आप नारियल तेल और नींबू के रस को हफ्ते में एक बार अपने बालों में लगा सकते है।
नींबू के रस को बालों में लगाने से क्या होता है?
नींबू का रस बालों में लगाने से बाल लंबे,घने।,मजबूत,सुन्दर,चमकदार बनते है। और इससे डेंड्रफ ,रूखे बाल ,बालो का झड़ना ,बालो का सफ़ेद होना जैसे समस्या दूर होता है। किउ को नींबू के रस में ब्लीचिंग एजेंट,सिट्रिक एसिड,विटामिन C ,कैल्शियम मौजूद रहते है। जो आपके बालों को भरपूर पोषण देने का काम करते है।
Conclusion
इस लेख के माध्यम से lemon benefits for hair growth in hindi के बारे में आपको जानने को मिला। अब आप घर में आसानी से नींबू के रस को अपने बालों में लगा सकते है और इसका फायदा उठा सकते है। लेकिन नींबू के रस को बालों में लगाने से पहले यह जरूर ध्यान दे की आपको जैसे निम्बू के रस से किसी प्रकार का कोई एलर्जी समस्या न हो।