MODICARE Tea Tree Oil Benefits in Hindi – मोदी केयर टी ट्री ऑयल

MODICARE Tea Tree Oil Benefits in Hindi

मोदी केयर टी ट्री ऑयल के फायदे – MODICARE Tea Tree Oil benefits in Hindi

भारत जड़ी-बूटियों और औषधीय गुणों से युक्त वनस्पतियों का भंडार है। यही वजह है कि हम सदियों से विभिन्न प्रकार के हर्बल उत्पादों और प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा ही एक तेल है टी ट्री एसेंशियल ऑइल। | टी ट्री एसेंशियल आयल, ना तो यह चाय के साथ जुड़ा है और ना ही ये टी आयल के साथ संबंधित है । इसके बजाय, यह मेललेउका आल्टर्निफोलिया नामक टी ट्री की टहनियों और पत्तियों से भाप के माध्यम से  निकाला जाता है। टी ट्री ऑयल ऑस्ट्रेलिया के साउथ ईस्ट क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में पाया जाता है, जिसके कारण इस देश का यह एक आम और लोकप्रिय तेल है।

कैसे इस्तेमाल करें इस ऑयल को

  • संक्रमण से आराम पाने से लिए आधा कप पानी में एक-दो बूंद टी ट्री एसेंशियल ऑयल मिलाकर कॉटन बॉल की मदद से इसे प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं।
  • नहाते समय एक बाल्टी गुनगुने पानी में पांच-छह बूंद टी ट्री एसेंशियल ऑयल मिलाकर नहाने से शरीर की दुर्गंध कम हो सकती है।
  • टी ट्री ऑयल बेनिफिट्स के तहत इस तेल की दो से तीन बूंदें डिफ्युजर में डालकर कमरे में रखने से श्वास से जुड़ी समस्या से आराम मिल सकता है।
  • एक गिलास गुनगुने पानी में एक-दो बूंद टी ट्री ऑयल मिलाकर कुल्ला करने से मुंह को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिल सकती है।
  • नारियल/जैतून के तेल में इसकी दो-तीन बूंदें मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करने से टी ट्री ऑयल बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

मोदी केयर टी ट्री ऑयल के फायदे

ओरल हेल्थ में यह रामबाण है

मुंह को स्वस्थ बनाए रखने में भी टी ट्री ऑयल के फायदे देखे जा सकते है। यह मुंह के अल्सर, मसूड़ों के दर्द व बदबूदार सांस से निजात पाने में मदद कर सकता है टी ट्री ऑयल को लेकिन ध्यान रखें कि कुल्ला करते वक्त यह आपके मुंह के अंदर न जाए।

पेट के सतह का संक्रमण

इससे नाभि में खुजली, दर्द और रक्तस्राव हो सकता है। यह तेल एंटीबायोटिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से समृद्ध होता है, जो बैक्टीरिया और अन्य हानिकारक रोगाणुओं को खत्म करके संक्रमण से आराम दिलाने में मदद कर सकता है

साइनस के संक्रमण में मददगार

जब किसी बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण इनमें संक्रमण हो जाता है तो उसे साइनस संक्रमण कहते हैं । दरअसल, टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल व एंटीवायरल गुण मौजूद होते हैं, जो साइनस में होने वाले इंफेक्शन और सूजन को खत्म करके साइनस से आराम दिलाने में मदद करते हैं

शरीर की दुर्गंध को दूर करता है

शरीर की दुर्गंध एक जटिल समस्या है, जिससे पूरा व्यक्तित्व प्रभावित हो सकता है।  पसीने के साथ शरीर पर बैक्टीरिया भी पनपते हैं, जो आमतौर पर शरीर की दुर्गंध का कारण बनाते हैं। इसमें यह ऑयल बहुत मदद करताहैं। यह अपने एंटीबैक्टीरियल गुण से शरीर के जीवाणुओं से लड़ने का काम कर सकता है

फंगल इंफेक्शन

नाखून या पैरों व हाथों की उंगलियों में  फंगल इन्फेक्शन हो सकता है। इसमें मौजूद एंटीफंगल गुण संक्रमण फैलाने वाले फंगस को खत्म करता है और उस जगह को स्वस्थ बनाए रखता है।

मोदी केयर टी ट्री ऑयल के नुकसान

सही तरीके से उपयोग न करने से टी ट्री एसेंशियल ऑयल के नुकसान भी हो सकते हैं, जैसे  सेवन करने से भ्रम (कंफ्यूजन) की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। सेवन के कारण एटैक्सिया यानी शरीर का संतुलन बनाए रखने में समस्या हो सकती है। डर्मेटाइटिस यानी शरीर पर लाल खुजलीदार धब्बे हो सकते हैं। त्वचा पर जलन और खुजली हो सकती है।

Scroll to Top