How to Remove Hair From Face Permanently in Hindi

How to Remove Chickenpox Marks in Hindi

नमस्कार दोस्तों। क्या आप के चेहरे पर अनचाहे बाल आ रहे है। और आप ब्यूटी पार्लर जा जा कर थक चुके है। तो आप हमारे आज के लेख how to remove hair from face permanently naturally in hindi के बारे में जानकारी साझा करूँगा। वैसे अगर हमारे सिर पर बाल आए तो ये नार्मल बात होती है। लेकिन अगर लड़कियों और महिलाओं के फेस पर बाल आते है तो यह आपके खूबसूरती को ख़राब करता है।

इसलिए आज में आपको कुछ ऐसे घरेलु फेसिअल मास्क के बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे से अनचाहा बाल को हटा सकते है। हालांकि चेहरे से अनचाहे बाल को हटाने का कोई परमानेंट सलूशन तो नहीं है। फिर भी आप इन घरेलु तरीके से अपने चेहरे के अनचाहे बाल को कंट्रोल कर सकते है।

आप कई बार अपने चेहरे के अनचाहे बाल को हटाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाकर सेविंग,वैक्सिंग,थ्रेडिंग करवाते होंगे। लेकिन वैक्सिंग के जरिये चेहरे अगर चेहरे से अनचाहे बाल को हटाया जाता है तो ये काफी ज्यादा दर्दनाक होता है।और ब्यूटी पार्लर जाकर चेहरे के अनचाहे बाल को हटाना काफी महंगा भी होता है। इसलिए आप हमारे बताये जाने वाले घरेलू नुस्खे का उपयोग करके चेहरे से अनवांटेड यानी अनचाहे बाल को हटा सकते है।

अगर आपके चेहरे पर लगातार अनचाहे बाल आ रहे है तो इसके कई कारण हो सकते है। जसी की एड्रेनल ग्लैंड में कैंसर होने के कारण भी चेहरे पर अनचाहे बाल आ सकते है। जेनेटिक के कारण भी फेस पर अनवांटेड बाल आते है। और महिलाओं में PCOS और Hirsutism होने के कारण भी चेहरे पर अनवांटेड बाल आने का कारण हो सकते है। आइये अब जानते की की चेहरे के बाल कैसे हटाए।  

How to Remove Hair From Face Permanently Naturally in Hindi

आइये अब जानते है की फेस से अनचाहे बालो को नैचुरली कैसे हटा सकते है।

  • आप शहद,चीनी और नींबू रस से अपने चेहरे के बाल को हटा सकते है। जैसे की आपको पता होगा शहद से त्वचा को काफी सारे फायदे होते है जैसे शहद आपके त्वचा को नमी प्रदान करता है। आइये जानते है कि शहद,नींबू और चीनी से चेहरे के अनचाहे बालो को कैसे हटाए।तो सबसे पहले आपको तीन चम्मच निम्बू रस,दो चम्मच शहद और दो चम्मच चीनी लेना होगा। फिर उसके बाद उसको हल्का गर्म करें। फिर अपने अनचाहे बालो पर थोड़ा पाउडर लगाए। इसके बाद निम्बू,चीनी और शहद के मिश्रण को अपने चेहरे के अनचाहे बालो बालो पर लगाकर उसके ऊपर वैक्सिंग स्ट्रिप लगाए और अपने हाथो से स्ट्रिप को थपथपाये। फिर कुछ देर बाद वाकिंग स्ट्रिप को उलटे दिशा में खींच कर आप अपने चेहरे से बालों को नेचुरली रिमूव कर सकते है।
  • आप शक्कर और नींबू रस से भी फेस के बाल को रिमूव कर सकते है।आपको पता होगा की शक्कर को अगर गर्म कर दे तो ये बालो पर चिपक जाता है।इसीलिए शक्कर और नींबू की प्रक्रिया से फेस के बाल आसानी से रिमूव हो जाते है। इसके लिए आपको दो चम्मच नींबू रस के साथ दो चम्मच शक्कर से मिलाना है उसके बाद थोड़ा पानी मिलकर इसको गर्म कर ले। और फिर शक्कर और निम्बू से बने इस पेस्ट को ठंडा होने के बाद इसको अपने फेस के बालो पर लगाए और 25 मिनट बाद अपने फेस को पानी से हलके से रगड़ कर धो ले।
  • आप अखरोट और शहद का इस्तेमाल करके भी अपने चेहरे के बाल को रिमूव कर सकते है। शहद वैक्सिंग का काम करता है। और अखरोट चेहरे से छोटे छोटे बाल को रिमूव करने में सहायता करता है। आइये जानते है की हम अखरोट और सहद के मदद से चेहरे के बाल को कैसे रिमूव करें। इसके लिए आपको थोड़ा पानी लेना है। और उसके दो चम्मच अखरोट पाउडर और दो चम्मच शहद को अच्छे से मिला ले। फिर इस मिश्रण को अपने फेस पर लगाए और कुछ देर तक मसाज करें। फिर चेहरे से अखरोट और शहद से बने पेस्ट को धो ले।
  • एलोवेरा जेल और पपीता के सहारे भी आप अपने फेस के हेयर को रिमूव कर सकते है। आइये जानते है की कैसे हम एलोवेरा जेल और पपीता से फेस हेयर को  रिमूव कर सकते है। इसके लिए आपको दो चम्मच एलोवेरा जेल और दो चम्मच पपीता का गुदा और लगभग आधा चम्मच हल्दी को मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार करना होगा। इसके बाद एलोवेरा जेल और पपीता से बने इस पेस्ट को अपने फेस के हेयर पर लगाकर 20 मिनट के बाद अपने फेस को हलके से रगड़ कर धो ले।
  • आप हल्दी और दूध का इस्तेमाल करके भी अपने चेहरे से अनवांटेड बालो को रिमूव कर सकते है। आइये जानते है की हल्दी और दूध का इस्तेमाल करके कैसे फेस हेयर को रिमूव किया जाता है। तो इसके लिए आपको 3 चम्मच हल्दी के साथ थोड़ा दूध मिलकर एक पेस्ट तैयार करना होगा। इसके बाद हल्दी और दूध के पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 30 मिनट वेट करे फिर फेस को धो ले। ऐसा करने से चेहरे के बाल रिमूव हो जायेंगे।      

अनचाहे बालों को हमेशा के लिए कैसे हटाये?

आप अपने चेहरे से अनचाहे बालो को नींबू और चीनी के मदद से हटा सकते है। चेहरे से बालो को हटाने के लिए दो चम्मच चीनी और 3 चमच्च निम्बू रस के साथ थोड़ा पानी मिलाकर इसको गर्म कर लीजिये। फिर ठंडा होने के बाद चीनी और निम्बू के मिश्रण को अपने चेहरे के बालो पर लगाए और कुछ समय के बाद अपने पानी लेकर हाथो से हलके से रगड़ कर चेहरे को धो ले।

Conclusion

आशा करता हूँ की इस लेख को पढ़ने के बाद पता लग गया की चेहरे से अनवांटेड हेयर को कैसे रिमूव करते है। और आपको यह लेख How to remove hair from face permanently naturally in hindi के बारे में जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं।और अगर आपके कोई फ्रेंड या रिलेटिव भी फेस के अनवांटेड हेयर से परेशान है। तो आप इस लेख को उनके साथ साझा कर सकते है।और ऐसे ही हेल्थ से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें।धन्यवाद। 

Scroll to Top