Chandan Face Pack Benefits in Hindi

Chandan face pack benefits in hindi

आप सभी के घर में चंदन का लकड़ी तो जरूर मौजूद होगा। हम लोग रोजाना घर में भगवान की पूजा करने के लिए चन्दन का इस्तेमाल करते है। लेकिन किया आपको पता है की चन्दन के ऐसे बहुत सारे आयुर्वेदिक गन भी है जो आपके स्किन से जुड़े समस्या को हल कर सकते है। अगर आपको जानना है की चन्दन फेस पैक के किया फायदे है तो हमारे आज के इस लेख chandan face pack benefits in hindi के बारे में पूरा पढ़े।

वैसे चन्दन पाउडर और चन्दन आयल आज से नहीं बल्कि प्राचीन काल से आयुर्वेद में इस्तेमाल किया जा रहा है। चन्दन में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है। जो आपके फेस के स्किन से जुड़े समस्या को ठीक करते है।

चन्दन का फेस पैक चेहरे पर लगाने से एक्जिमा,झुरिया,रुखा चेहरा,एक्ने,डार्क सर्किल,दाग धब्बे,डैमेज स्किन,सन तन जैसे समस्या को दूर करता है। चन्दन फेस पैक चेहरे को ठंडक पहुंचाने का काम करता है।और चेहरे के सूजन को भी कम करता है।चन्दन दो प्रकार के होते है। एक है सफ़ेद चन्दन और दूसरा लाल चन्दन।इन दोनों चन्दन का फेस पैक चेहरे के लिए लाभदायक है।

इसके साथ साथ चन्दन का इस्तेमाल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और फ्रेग्रेन्स बनाने में भी काम आता है। आइये फिर अब जानते है की चन्दन फेस पैक के क्या फायदे है।  

चन्दन फेस पैक के फायदे

अब हम आपको बताएँगे की चन्दन फेस पैक के क्या फायदे है।आइये जानते है।

  • अगर आपका स्किन ऑयली है और आप ऑयली स्किन से परेशान है तो इसके लिए आपको चन्दन के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप एक चम्मच चन्दन,4 चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी को लेकर इनको अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बनाना है।इसके बाद चन्दन,मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से बने इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो ले।
  • अगर आपके चेहरे पर झाइयां है और आप झाइयां से परेशान है। तो इसके लिए आपको गुलाब जल और चंदन पाउडर को मिलकर एक पेस्ट तैयार करना है। आप गुलाब जल के जगह पर दूध भी ले सकते है। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनट तक प्रतीक्षा करे। और फिर इसके बाद अपने हाथो से रगड़ कर इसको पानी से धो ले।
  • अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां आ रहे है। और आप एजिंग के समस्या से परेशान है। तो आपको चन्दन का फेस पैक अपने चेहरे पर जरूर लगाना चाहिए चन्दन एंटी एजिंग का भी काम करता है। और झुर्रियों के समस्या को दूर करता है। इसके लिए आपको 2 चम्मच चन्दन पाउडर,एक अंडे का पीला हिस्सा और 3 चम्मच शहद ले। और इनको मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर ले। और अब चन्दन,अंडे और शहद के इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए। और 17 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद अपने चेहरे को धो ले।
  • अगर आपके त्वचा पर एक्जिमा की समस्या है और सूजन भी है। तो इसके लिए आपको चन्दन,पानी और कपूर को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेनी है। और अब कपूर,चंदन और पानी से बने इस पेस्ट को अपने स्किन और एक्जिमा वाले जगह पर लगाए। इससे आपको राहत मिलने के साथ साथ आपका सूजन भी कम होगा। फिर 30 मिनट बाद अपनी स्किन और चेहरे को पानी से धो ले।
  • अगर आपके चेहरे पर कही डार्क स्पॉट और डार्क सर्कल है। तो ऐसे में आप अपने चेहरे से डार्क सर्कल को हटाने के लिए लाला चन्दन तेल और नारियल तेल को मिलाकर के अपने चेहरे पर लगा सकते है। और इसको रात में सोने से पहले लगाए और पूरा रात भर इसको ऐसा छोड़ दे। फिर सुबह को पानी से अपने फेस को धो ले। ऐसा रेगुलर करने से आपके चेहरे से डार्क स्पॉट की समस्या चली जाएगी।
  • अगर आप एक सुन्दर और चमकदार स्किन पाना चाहते है। तो आप इसके लिए चन्दन,बादाम तेल,गुलाब जल,निम्बू रस और हल्दी पाउडर को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर सकते है और उसको अपने चेहरे पर लगा सकते है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद 25 मिनट तक इंतज़ार करे। फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो ले।ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपका स्किन चमकदार हो जायेगा।
  • अगर आप अपने चेहरे के कील मुंहासे के चलते बहुत ज्यादा परेशान है। और अपने चेहरे के कील मुंहासे को दूर करना चाहते है। तो इसके लिए आपको 2 चम्मच हल्दी पाउडर,1 चम्मच चंदन पाउडर और गुलाब जल को मिक्स करके एक चिकना सा पेस्ट तैयार करना है। और उसको अपने चेहरे पर लगाए फिर 30 से 35 मिनट तक इसे सूखने दे। और इसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले। आप ऐसा हफ्ते में दो बार कर सकते है। ऐसा करने पर चेहरे से कील मुंहासे की समस्या दूर हो जाएगी।
  • अगर आपके चेहरे पर कहीं सूजन है। तो ऐसी स्थिति में आप अपने चेहरे पर चन्दन के फेस पैक बनाकर लगा सकते है। ऐसा करने से आपके चेहरे के सूजन कम होने में मदद मिलेगा।

चन्दन फेस पैक के नुकसान

अब हम आपको चन्दन के फेस पैक के नुकसान के बारे में बताएँगे।

  • अगर आपको चंदन से एलर्जी है। तो चन्दन का फेस पैक चेहरे पर लगाने से पहले इसका पैच टेस्ट कर ले। नहीं तो खुजली जैसी समस्या हो सकता है।
  • अगर आप प्रेग्नेंट है तो चन्दन का इस्तेमाल ना करे।
  • अगर आप एक स्तनपान है। और आपका छोटा शिशु है। तो चंदन को अपनी त्वचा में ना लगाए।

चेहरे पर चंदन फेस पैक लगाने से क्या होता है

अगर आप चेहरे पर चंदन का फेस पैक लगाते है तो चेहरे से एक्ने,डार्क सर्कल,झुर्रियां और झाइयां ठीक होता है।

Conclusion

आज के इस लेख के अंदर आपको सिखने को मिला की चन्दन फेस पैक के क्या फायदे है। और आपको हमारा आज का लेख chandan face pack benefits in hindi कैसा लगा। हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद।

Scroll to Top