How to Do Permanent Hair Straightening at Home in Hindi

how to do permanent hair straightening at home in hindi

नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानना चाहते है की how to do permanent hair straightening at home in hindi । तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक पढ़े। आज आप सीखेंगे कि आप कैसे कुछ घरेलू उपाय को अपनाकर अपने फ्रीज बालो को सीधा कर सकते है।

सीधे बाल हर लड़की की चाहत होती है। किउ की अगर हमारे बाल सीधे होंगे तो यह फ्रीज बालो के मुकाबले बहुत ही ज्यादा सुंदर और आकर्षित होते है। और सीधे बालों के साथ आप चाहे कैसे भी ड्रेस पहने आपको अच्छा लगेगा। चाहे वो ट्रेडिशनल ड्रेस हो या फिर वेस्टर्न।

वैसे आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो अपने फ्रीज बालो को स्ट्रैट करने के लिए ब्यूटी पार्लर और सलून जाती होंगी। लेकिन ब्यूटी पार्लर में आपके बालों को सीधा करने के लिए बहुत ज्यादा पैसा लिया जाता है। और इसके साथ साथ आपके बालों के ऊपर केमिकल का प्रयोग किया जाता है। जिससे आपके बाल स्ट्रेट हो जाते है।  लेकिन ये कुछ समय के लिए ही रहता है। और इससे आपके बालो पर बुरा प्रभाउ पड़ता है।

और अगर आप अपने बालो को सीधा करने के लिए घर पर हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते है। तो इससे आपके बाल पतले हो जायेंगे और बाल जल्दी झड़ने लगेंगे। इसलिए अपने बालो को सीधा नेचुरल तरीके से ही करना चाहिए। आइये फिर जानते है की बालो को हमेशा के लिए सीधा कैसे करे।

बालों को हमेशा के लिए सीधा कैसे करें?

अब हम आपको कुछ नेचुरल और घरेलू उपाय बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बालों को घर बैठे सीधा कर सकते हैं।

  • नींबू और नारियल तेल  का इस्तेमाल करके आप अपने बालो को सीधा कर सकते है। नारियल तेल आपके बालों को विटामिन c प्रदान करता है। और वही नींबू में ब्लीचिंग गुण होने के साथ साथ यह आपके बालों को सीधा करने का भी काम करता है। इसके लिए आपको सबसे पहले निम्बू के रस और नारियल तेल को मिलकर एक पेस्ट तैयार करना है और इसको फ्रीज में ठंडा होने के लिए छोड़ दे। फिर नींबू और नारियल तेल के पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प में लगाए।25 मिनट के बाद अपने बालों को धो ले।
  • आप अपने बालो को स्ट्रैट करने के लिए अंडे और जैतून के तेल का इस्तेमाल अपने बालों में कर सकते है। इसके लिए आपको 2 अंडे और 4 चम्मच जैतून के तेल को अच्छे से मिक्स करना है। फिर अंडे और जैतून के तेल से बने इस पेस्ट को अपने बालो और स्कैल्प में लगाए और 50 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे। फिर इसके बाद अपने बालों को गुनगुने पानी से धो ले। ऐसा हफ्ते में दो बार करने से बाल स्ट्रेट होने लगेंगे। किउ की अंडे में प्रोटीन पाया जाता है। और जैतून का तेल बालो को मुलायम बनाता है। इसलिए आपके बाल स्ट्रेट होने लगेंगे।
  • दूध और शहद को इस्तेमाल करके भी आप अपने बालो को सीधा यानी स्ट्रेट कर सकते है। इसके लिए आपको एक चौथाई कप दूध और तीन चम्मच शहद को मिलकर इसका एक पेस्ट तैयार करनी है। फिर दूध और शहद को अपने बालों में अच्छे से लगाए जिससे पूरा बाल कवर हो जाए। फिर 1 घंटे तक प्रतीक्षा करे और अपने बालो को शैम्पू से धो ले। ऐसा हफ्ते में 2 बार करने से आपके बाल खुद व खुद स्ट्रैट होने लगेंगे। किउ की दूध बालो को भरपूर पोषण प्रदान करता है और दूध और शहद का मिश्रण बालो को स्मूथ बनाने का भी काम करते है।
  • आप अपने बालो को सीधा करने के लिए अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते है। अरंडी का तेल बालो को स्ट्रैट करने में बहुत ज्यादा मदद करता है। लेकिन आपको सबसे पहले अरंडी के तेल को हल्का सा गर्म कर लेना होगा। फिर उसको ठंडा होने के लिए कुछ देर तक प्रतीक्षा करे। फिर आप अरंडी के तेल को अपने बालो में लगाएं और स्कैल्प में भी लगा कर धीरे धीरे मसाज करें। और फिर अपने बालों को 30 मिनट तक ऐसा छोड़ दे और अपने बालो को धो ले। किउ की अरंडी के तेल में ओमेगा 6 फैटी एसिड होता है। जो आपके बालों को सीधा करने के साथ साथ बालो का विकास करने में भी मदद करता है।
  • आप पपीता और केले के मास्क को लगाकर भी अपने बालो को स्ट्रैट कर सकती है। इसके लिए आपको एक केला और पपीता लेना है। और इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके एक चिकना सा पेस्ट तैयार कर लेना है। फिर इसके बाद केले और पपीते के इस पेस्ट को अपने बालों में लगाए। और 30 मिनट तक प्रतीक्षा करने के बाद अपने बालो को शैम्पू से धो ले। किउ कि केला और पपीता बालों को कंडीशनिंग करने के साथ साथ बालो के हेल्थ को भी सही करने में मदद करता है। और बालो को हमेशा के लिए स्ट्रेट भी करता है। इसीलिए केले और पपीता के पेस्ट को बालों में लगाना चाहिए। 

बाल स्ट्रेट करने के कितने पैसे लगते हैं?

अगर आप ब्यूटी पार्लर और सैलून में अपने बालो को स्ट्रैट करवाते है। तो आपको 1000 से लेकर 5000 रुपये लग सकते है बालो को स्ट्रैट करवाने के लिए। लेकिन वहीं अगर आप हमारे बताए गए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती है तो आपके बाल फ्री में स्ट्रैट भी हो जायेंगे। और नेचुरल चीज़ो के कारण इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है।

Conclusion

तो दोस्तों आपको हमारा आज का लेख पढ़ने के बाद आशा करता हूँ की अब आप अपने बालो को खुद से अपने घर में नेचुरल तरीके से स्ट्रैट कर सकते है।और आपको हमारा आज का लेख how to do permanent hair straightening at home in hindi के बारे में बताई गई जानकारी कैसा लगा हमें एक प्यारा सा कमेंट करके जरूर बताये।

धन्यवाद।

Scroll to Top