हम हमेशा से ही लंबे और काले बालों की चाहत रखते थे। मगर बदलते समय के साथ हम अपने बालों को भी कई रंग में बदलने लगे हैं। या फिर यूं कह लें कि बालों को हाईलाइट करना अब एक ट्रेंड बन चुका है। इसके लिए हम कई बड़े प्रोफेशनल्स या सलून के चक्कर भी काटते हैं। हाईलाइट करने के बाद वे हमें कई प्रोडक्ट भी देते हैं, साथ ही समय- समय पर पार्लर आकर बालों की देखभाल कराने के टिप्स भी देते हैं। बालों को हाईलाइट करने का पूरा प्रोसेस हमारी जेब पर भी काफी भारी पड़ता है। साथ ही केमिकल में डूबे हुए ये कलर्स बालों की नेचुरल खूबसूरती भी खत्म कर देते हैं। ऐसे बहुत से नेचुरल तरीके हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही अपने बालों को हाईलाइट कर सकते हैं, वो भी बिना किसी केमिकल को इस्तेमाल किये। जिससे बाल एकदम स्टाइलिश और चमकदार लगेंगे।
Contents
क्या है बालों को हाईलाइट करना
बालों को हाईलाइट करने का मतलब ये है कि अपने बालों पर नैचुरल कलर से कुछ शेड हल्के कलर करने जा रहे हैं, वहीं अगर आप डार्क कलर चाहते हैं तो उसे लोलाइट्स कहते है। हेयर कलर का इस्तेमाल इस पर निर्भर करेगा कि आप किस तरह की हाईलाइट चाहते हैं। हाईलाइट्स करवाते समय बालों की जड़ों पर इसे नहीं करवाना चाहिए। बालों को कलर करने के बाद उनकी केयर करना बहुत जरूरी होता है। इसलिए पहले ये सुनिश्चित कर लें कि हेयर कलर के बाद उनकी केयर करने के लिए आप समय निकल पाएंगे या नहीं। तभी बाल स्वस्थ और सुंदर रह पाएंगे।
अपने स्किन टोन के अनुसार कैसे चुने कलर
अगर आप कूल टोंड हैं और आपका कॉम्प्लेक्शन मीडियम से डार्क है तो आपके कलर को “डार्क कूल” कहा जा सकता है। इसके लिए ऐश-टोंड हेयर हाईलाइट्स आपके नैचुरल कलर पर अच्छे लगेंगे। वहीं अगर कूल टोंड होने के साथ आपकी रंगत गोरी है तो आप ऐश-ब्लोंड हेयर हाईलाइट्स अपना सकते हैं।
अगर आप वार्म टोंड हैं और आपका कम्प्लेक्शन मीडियम से डार्क है तो आपके कलर को “डार्क वार्म” कहा जाता है। आप कैरामेल शेड्स के साथ जा सकते हैं। आखिर में अगर आप फेयर और वार्म टोंड हैं तो न्यूट्रल गोल्ड हेयर हाइलाइट्स आप पर खूब जचेंगी।
हेयर हाईलाइट्स कराने से पहले ध्यान रखें ये बातें
किसी भी तरह का कलर बालों को कमजोर बना ही देता है। इसलिए हाईलाइट्स कराने से पहले अपने बालों की अच्छे से देखभाल करें। बालों को घर पर हाईलाइट कैसे करें इसके लिए आपको हेयर हाईलाइट्स कराने के कुछ महीने पहले इनकी तेल मालिश, हेयर स्पा या हेयर मास्क से देखभाल करते रहें, ताकि जब आप हाईलाइट करवाएं, तब आपके बाल स्वस्थ हों और वो कलर के असर को झेल सकें। इसके अलावा जिस दिन आप बालों को कलर करें, उस दिन शैम्पू कतई न करें और न ही बालों को धोएं। इससे आपके बाल उलझेंगे नहीं और आप आराम से बालों को कलर कर सकते हैं। अपने बालों पर बार- बार कलर का इस्तेमाल न करें इससे बाल जल्दी रूखे और बेजान हो जाते हैं।
बालों को हाईलाइट करने के घरेलू तरीके
बालों को गाढ़ा भूरा रंग देने के लिए आप हिना में कॉफी पाउडर भी मिला सकते हैं। बालों के लिए मेंहदी घोलते वक्त उसमें पानी डालने से पहले आधा चम्मच कॉफी पाउडर डाल दें। इससे बालों का रंग कॉफी ब्राउन हो जाएगा।
बालों को बरगंडी कलर देना चाहती हैं तो हिना में चुकंदर का रस मिलाएं। बाल कलर करने के अलावा यह बालों के लिए बेहतरीन कंडीशनर का काम भी करता है।
बालों के रेडिश ब्राउन रंग देने के लिए हिना के साथ दही, नींबू और चाय पत्ती मिलाकर लगाएं। इसके लिए मेंहदी में थोड़ा सा दही, एक नींबू का रस और पानी में चायपत्ती उबालकर व छानकर मिलाएं और पूरे बालों पर लगाएं। इससे rरेडिश ब्राउन उभर कर आएगा।
गाजर के रस से भी बालों को रैडिश शेड दिया जा सकता है। इसके लिए आप पहले कुछ गाजरों का रस निकाल लें। अगर आप पूरे बालों पर कलर चाहती हैं तो इस रस से अपने बालों को धो लीजिये। वहीं अगर आप कुछ बालों को ही कलर करना चाहती हैं तो इस रस से सिर्फ उतने ही बालों को धोएं। ऐसा करने से आपको नेचुरल रैडिश लुक मिलेगा।
हेयर हाइलाइट करने के बाद इसका ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है , बालों को ठंडे पानी से ही धोएं, एक साथ स्ट्रेट और कलर ना करें ,अच्छी शैंपू और कंडीशनर चुने, इसे बार-बार ना धोएंऔर गर्म चीज से इस्तेमाल ना करें, बालों को हफ्ते में दो-तीन बार ही धोएं इससे कलर ज्यादा दिन तक रहेगा और बाल नेचुरल लगेंगे।