Castor Oil Benefits in Hindi | कैस्टर ऑयल के फायदे

Castor Oil Benefits in Hindi

कैस्टर ऑयल के फायदे – Castor Oil Benefits in Hindi

कैस्टर ऑयल जिसे हम हिंदी में अरंडी का तेल भी कहते हैं| इसकी गिनती‌ वनस्पति तेल में होती है | अरंडी का वैज्ञानिक नाम रिसीनस कम्युनिस है। भारत में अरंडी के तेल को कई नामों से जाना जाता है- तेलुगु में अमुदामु, मराठी में इरांदेला टेला, तमिल में अमानकु एनी, मलयालम में अवानाककेना और बंगाली में रिरिरा टेला। उपयोग के हिसाब से अरंडी तेल एक बहुत पुराना औषधीय तेल है जो कई समस्याओं के इलाज के रूप में उपयोग होता है। इस तेल को बनाने के लिए इसके बीजों का उपयोग किया जाता है।कैस्टर ऑयल, थोड़ा गाढ़ा और दिखने में हल्के पीले रंग का होता है।

इस्तेमाल करने की विधि और लाभ

अरंडी का तेल दाद के इलाज में भी उपयोग हो सकता है। 2 चमच अरंडी के तेल को 4 चमच नारियल के तेल में मिलाएं और उसे दाद पर हलके हाथों से लगाएं।

शैम्पू करने के बाद 1 चमच अरंडी के तेल को बालों में लगाएं। यह आपके बालों को मुलायम करता है।

अरंडी के तेल की कुछ बूंदों में हाथ में रखें और चेहरे की मसाज करें, यह आपकी त्वचा पर मॉइस्चराइजर का काम करेगा।

कैस्टर ऑयल चार प्रकार के होते हैं

  1. केमिकल से निकला कैस्टर ऑयल
  2. कोल्ड प्रेस्ड कैस्टर ऑयल
  3. जमैकन काला कैस्टर ऑयल
  4. हाइड्रोजनीकृत कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल के फायदे ही फायदे

  • पेट की चर्बी करे कम करता है अरंडी का तेल ।पाइल्स के कष्ट से राहत दिलाता है।
  • किडनी के सूजन को कम करता है।
  • डिलीवरी का कष्ट करे कम करता है अरंडी का तेल ।
  • यूटेरस का सूजन करता है। मासिक विकार की समस्या से दिलाये निजात ।
  • साइटिका का दर्द करे कम । एरंड के बीजों को पीसकर जोड़ों में लेप करने से छोटी सन्धियों और गठिया की सूजन मिटती है।न्यूरोजिकॉल घाव को करे कम एरंडी के पत्ते।
  • स्किन डिजीज में लाभकारी

कैस्टर ऑयल के नुकसान

जी मिचलाने की समस्या हो सकती है

अरंडी का तेल के अधिक सेवन से भी जी मिचलाने की समस्या होने लगती है? इससे डिहाइड्रेशन, इलेक्ट्रोलाइट इम्बैलेंस जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

डायरिया से हो सकते हैं परेशान

बच्चों में डायरिया एक कॉमन समस्या है। दस्त होने पर पेट दर्द, ऐंठन, मरोड़, उल्टी, जी मिचलाना आदि परेशानियां होने लगती हैं।

त्वचा पर फुंसियों की समस्या

इससे त्वचा में जलन, लाल चकत्ते, फोड़े-फुंसी आदि होने लगती है। कई बार अरंडी के तेल का अधिक यूज भी त्वचा पर जलन पैदा कर देता है, जिससे स्किन लाल पड़ जाती है|

मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन

तेल का अधिक इस्तेमाल से मांसपेशियों में ऐंठन का कारण बन सकता है। यदि समस्या अधिक गंभीर हो, तो डॉक्टर से जरूर मिलें।

नोट : इसका इस्तेमाल आप अपने डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

सर्वश्रेष्ठ अरंडी का तेल on Amazon

Scroll to Top