How to Do Manicure at Home in Hindi

नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपने हाथो और उंगलियों को आकर्षित बनाना चाहते है वो भी घर बैठे तो हमारे आज के लेख को लास्ट तक ध्यान से पढ़े आज इस लेख में how to do manicure at home in hindi के बारे में बताएँगे।

और साथ में ये भी बताएँगे की मैनीक्योर के क्या फायदे है और मैनीक्योर कितने प्रकार के होते है।जैसे की आपको पता होगा ब्यूटी पार्लर जाके मैनीक्योर कराने के लिए हज़ारो रुपये खर्च होते है।

लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आप बिलकुल फ्री में घर पे मैनीक्योर कर सकते है। मैनीक्योर आपके हाथो को साफ़ रखता,आपके उंगलियों को नरम करता है। आपका हाथो और उंगलियों का ब्लड सर्कुलेशन सही करता है। और आपके नाखुनो में छुपे गंदगी को भी साफ़ करता है।

लेकिन आपको घर पे मैनीक्योर करने से पहले कुछ चीज़ो की जरुरत पड़ने वाली है जैसे मॉइस्चरीज़र, नेल पालिश, ट्रांसपेरेंट नेल कोट, नेल क्लिपर, नेल बफर, क्यूटिकल रिमूवल, नेल पोलिश रिमूवल, कॉटन इत्यादि।

How to do Manicure at Home in Hindi | मैनीक्योर घर पर कैसे करे?

अब हम इस पार्ट में हम आपको बताएँगे की मैनीक्योर कैसे करे वो भी घर बैठे। आप हमारे निचे बताये हुए पॉइंट को ध्यान से पढ़के अपने हाथो को घर बैठे मैनीक्योर कर सकते है।

  • मेनिक्योर करने से पहले ये जरुरी है की  आप अपना पुराण नेल पोलिश को अच्छे से रिमूव कर ले। आप अपना पुराना नेल पोलिश को हटाने के लिए नॉन एसीटोन नेल रेमोवेर का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन ये भी ध्यान रखना जरुरी है की आप ज्यादा नॉन एसीटोन नेल रिमूवल का प्रयोग न करें। इससे आपके ऊँगली और नाख़ून में इन्फेक्शन भी हो सकता है।नॉन एसीटोन नेल रिमूवल लगाने के बाद अपने नाख़ून को कॉटन से साफ़ कर ले।
  • अब नेल पोलिश को हटाने के बाद बारी आता है अपने नेल को अच्छे से काटने की। आप अपना नेल कट करने के लिए नेल क्लिपर का इस्तेमाल करें।और नाख़ून को काटते वक़्त ये भी ध्यान रखे की नाख़ून ज्यादा छोटा न काटे।फिर नेल बफर के इस्तेमाल से अपने नाख़ून को एक गोलाकार शेप दे। जिससे आपका नाख़ून अच्छा दिखेगा।नेल बफर को ज्यादा जोर से अपने नाख़ून में ना रगड़े। नेल बफर का इस्तेमाल धीरे धीरे करे।
  • अब आपको हल्का गुनगुना पानी में अपने  हाथ को डुबो के रखे.इससे आपके नाख़ून और हाथ मुलायम होंगे।जिससे आपके नाख़ून और हाथो की गंदगी निकल जाएगी।और आपके नाख़ून के क्यूटिकल्स को नरम करता है जिससे आपके नाख़ून से डेड स्किन सेल्स निकल जायेंगे।इसके बाद आप एक नेल ब्रश को से अपने नाख़ून के  गंदगी को साफ़ कर ले।
  • इसके बाद आप अपने नाख़ून में क्यूटिकल्स क्रीम लगा ले।या फिर क्यूटिकल्स रिमूवल भी लगा सकते है।इससे आपके क्यूटिकल्स गायब हो जायेंगे। क्यूटिकल्स क्रीम को लगाने कुछ देर बाद अपने नाख़ून से क्यूटिकल्स क्रीम को पोछ ले। क्यूटिकल्स क्रीम को पोछने के लिए एक कॉटन का इस्तेमाल करें।
  • क्यूटिकल्स क्रीम को लगाने और पोछने के बाद अपने हाथो और नाख़ून में एक अच्छा मॉइस्चरीज़र लगा ले। इससे आपके हाथों में नमी आएगी और आपके हाथ मुलायम होंगे। अगर आपके नाख़ून में ज्यादा मॉइस्चरीज़र लग गया है तो इसे कॉटन से साफ़ कर ले। अगर ज्यादा मॉइस्चरीज़र नाख़ून में होगा तो आपके नाख़ून में नेल पोलिश सही से नहीं चिपकेगा।
  • इसके बाद आपको ट्रांसपेरेंट नेल पोलिश को अपने नाख़ून में लगाना है। आप चाहे तो वाइट नेल पोलिश भी लगा सकते है। इससे नेल पोलिश से होने वाले इन्फेक्शन आपके नाख़ून में नहीं होगा। और आपके नाख़ून में चिकनाई आएगी।
  • अब अपने नाख़ून में नेल पोलिश लगाए और नेल पोलिश को लगाते समय अपने ऊँगली के बिच में कुछ कॉटन रख दे जिससे अगर नेल पोलिश लगते वक़्त अगर आपका हाथ हिल जाये तो आपके दूसरे ऊँगली में नेल पोलिश नहीं लगेगा। अब नेल पोलिश लगाने के बाद कुछ देर इंतज़ार करे और नेल पोलिश को सूखने दे फिर अपने नाख़ून में टॉप कोट लगाए जिससे आपका नेल पोलिश बहुत दिनों तक टिका रहेगा। और टॉप कोट नेल पोलिश लगाने से आपके नाख़ून और सुन्दर और आकर्षित लगेंगे।     

मैनीक्योर कितने प्रकार के होते हैं?

अब हम आपको बताएँगे की मैनीक्योर कितने प्रकार के होते है।मैनीक्योर करने से पहले ये बेहद जरुरी है जानना की मैनीक्योर कितने प्रकार के होते है। मैनीक्योर 5 प्रकार के होते है जो कुछ इस प्रकार से है।

  • 3D मैनीक्योर
  • जेल मैनीक्योर
  • बेसिक मैनीक्योर
  • एक्रिलिक मैनीक्योर
  • पैराफिन मेनीक्योर

मैनीक्योर के लाभ

अब हम आपके साथ मैनीक्योर के फायदे के बारे में बताएंगे। आप में से बहुत सारे लोग ऐसे है जिनको मैनीक्योर के फायदे के बारे में नहीं पता। बहुत सारे लोगो को ये पता है की मैनीक्योर से हाथ और नाख़ून सुन्दर दीखते है। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है हाथो और नाख़ून के साथ साथ मैनीक्योर के बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ भी है। तो आइये जानते है।

  • मैनीक्योर से आपके दिमाग का स्वास्थ्य सही होता है।क्यो की हम सब बहुत ज्यादा काम करते है और थक जाते है।जो हमको बिल्कुल भी पसंद नहीं होता।लेकिन मैनीक्योर करने से आपके हाथ और उंगलियों को रिलैक्स मिलता है।और शायद आपको पता नहीं होगा लेकिन हमारे हाथ और उंगलियों में ऐसे बहुत सारे पॉइंट है जिसको दबाने से हमारे पूरे शरीर को रिलैक्स मिलता है।और इसके कारण मैनीक्योर करने से स्ट्रेस और टेंशन दूर होता है।
  • मैनीक्योर करने से आपके हाथों का ब्लड सर्कुलेशन सही होता है जिससे आपके हाथ हमेशा मखमल की तरह मुलायम और और जावा दिखते है।और रेगुलर मैनीक्योर करने से आपके सेल्युलाईट कम होता है और स्किन टाइट होता है, इसके साथ साथ आपके muscle को भी शक्ति मिलता है। जिससे आपके हाथ हमेशा खूबसूरत और आकर्षित दीखते है।
  • मैनीक्योर आपको इन्फेक्शन से भी बचता है इसका कारन यह है की आप जब भी मैनीक्योर करते है तो बहुत सारे प्रोसेस से होकर गुजरते है जिससे आपके नाख़ून और हाथ साफ़ होते है और आपके नाख़ून में इन्फेक्शन नहीं होता।
  • मैनीक्योर आपके हाथो और नाख़ून को fungi से भी बचता है और आपके हथेली और नाख़ून से डेड स्किन सेल को भी रिमूव करता है।और नए स्किन सेल्स को बनने में मदद करता है।मैनीक्योर करने के और भी बहुत सारे फायदे है।
  • आपको मैनीक्योर हफ्ते में दो बार जरूर करना चाहिए इससे आपके हाथो को रिलैक्स मिलेगा और आपके नाख़ून के गंदगी भी निकल जायेंगे।   

Conclusion

आशा करता हूँ यह लेख how to do manicure at home in hindi के बारे में पढ़ने के बाद आप आसानी से घर बैठे अपने हाथो,उंगलियों और नाखुनो का मैनीक्योर कर सकते है। अगर इस लेख को पढ़ने के बाद भी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। और आपको ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और इस लेख को अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर साझा करें धन्यवाद।

Scroll to Top