How to Apply Gulab Jal on Face in Hindi

How to Apply Gulab Jal on Face in Hindi

हम सभी चाहते है की हमारा चेहरा हमेशा सुंदर, क्लीन और आकर्षित दिखे। लेकिन बहुत बार बैक्टीरिया इन्फेक्शन और  स्किन के ph बदल जाने के कारण हमारा चेहरे में बहुत सारे दाग धब्बे,पिंपल्स और इन्फेक्शन हो जाते है।  और कभी कभी झुर्रियां की समस्या भी हो जाती है।

लेकिन आप इन सब समस्या से आसानी से राहत पा सकते है। आप अपने चेहरे पे गुलाब के जल को लगा सकते है गुलाब का जल गुलाब के फूल के पंखुड़ियों से बनता है।आपके इसी चेहरे के समस्या को देखते हुए आज हम इस लेख के अन्दर how to apply gulab jal on face in hindi के बारे में बात करने वाले है।

आज  हम इस लेख में आपको गुलाब जल चेहरे पर कैसे लगाए, गुलाब जल के फायदे के बारे में बात करने वाले है। वैसे गुलाब जल के बहुत सारे लाभ है। गुलाब जल में एंटी ऑक्सीडेंट,एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते है जो आपको बहुत सारे स्किन से जुड़े समस्या को दूर करता है।

गुलाब जल आपके चेहरे को मॉइस्चरिजे और हाइड्रेट करता है। आपके चेहरे के झुर्रियां को काम करता है ,एजिंग के समस्या को भी कम करता है गुलाब जल।

गुलाब जल चेहरे पर कैसे लगाएं | How to Apply Gulab Jal on Face in Hindi

आइये जानते है गुलाब जल को फेस पर कैसे लगाए और गुलाब जल को फेस में लगाने का क्या क्या तरीका है।

  • गुलाब जल को आप स्किन टोनर के तरह इस्तेमाल कर सकते है। गुलाब जल को स्किन टोनर की तरह इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गुलाब जल में 8 से 10 ड्रॉप गुलाब तेल को मिला ले। फिर इससे अपने चेहरे पर लगाए। और कुछ देर इसे सूखने दे। आप गुलाब जल को कॉटन के मदद से अपने चेहरे पर लगा सकते है। गुलाब जल फेस में इस्तेमाल करने से चेहरे पर निखार आता है। ऐसा इसलिए होता है क्यो की गुलाब जल में स्किन व्हाइटनिंग गुण होते है।
  • अगर आप अपने चेहरे से दाग धब्बे को हटाना चाहते है तो आप गुलाब के जल को चंदन पाउडर में मिलाकर लगा सकते हैं। आपको 2 चम्मच गुलाब जल और 2 चम्मच चन्दन पावर को लेकर मिक्स करना है अच्छे से फिर आपको इसे अपने चेहरे पर लगाना है। और 25 से 30 मिनट तक इंतज़ार करना है। इसके बाद आपका चेहरा सुख जाये तो अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो ले।
  • आप गुलाब जल को स्प्रे करके भी अपने चेहरे पर लगा सकते है। इसके लिए आपको गुलाब जल को एक स्प्रे बोतल के अंदर डालना है। और सुबह और शाम को इसे अपने चेहरे पर और गर्दन पर स्प्रे करना है जैसे आप का सारा चेहरा भीग जाए। फिर 20 से 40 सेकंड ऐसा रहने दे उसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो ले।
  • क्या आप अपने चेहरे में निखार पाना चाहते है तो 2 चम्मच निम्बू का रस और 3 चम्मच गुलाब का जल को अच्छे से मिला ले और इसे अपने चेहरे में लगाए। इससे आपके चेहरे में निखार आएगा।और इसके बाद आपको 15 मिनट तक इंतज़ार करना है और अपने फेस को सूखने देना है। और फिर अपने चेहरे को ठंडे साफ पानी से अच्छे से धो लेनी है। आप ऐसा हफ्ते में 2 बार कर सकते है।
  • अपने चेहरे को नमी को बनाए रखने के लिए इसे मॉइस्चरीसिंग करना बहुत जरूरी है। अगर आप भी अपने चेहरे को मॉइस्चरीसिंग करना चाहते है तो आपको 2 चम्मच बादाम तेल, 2 चम्मच नारियल तेल और 3 चम्मच गुलाब जल को मिक्स करना है और अपने चेहरे पर लगाना है। इससे आपके चेहरे के स्किन हाइड्रेट रहेगा। 

गुलाब जल के फायदे

  • गुलाब जल आपके चेहरे में एक टोनर की तरह काम करता है। चाहे अपना स्किन कितना भी सेंसिटिव हो आप गुलाब जल को अपने चेहरे पर लगा सकते है।
  • गुलाब जल आपके चेहरे के स्किन के पोर्स को साफ़ करता है। और आपके चेहरे को मुलायम और आपके स्किन को टाइट करता है।
  • गुलाब जल आपके स्किन को रिलैक्स और निखार लाने में मदद करता है।गुलाब जल आपके आँखों के निचे काले दाग को साफ़ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है आप गुलाब जल को कॉटन के सहारे अपने आँखों के निचे लगा सकते है।
  • गुलाब जल में एंटीमाइक्रोबियल और एंटी एंटीसेप्टिक गुण होते है। और यह आपके स्किन में होने वाले इन्फेक्शन को रोकता है। और साथ में rosacea नामक स्किन इन्फेक्शन को भी दूर करता है।
  • जैसे की आपको पहले से पता है कि गुलाब जल में स्किन व्हाइटनिंग प्रॉपर्टी होता है जो आपके चेहरे के झुर्रियों को मिटाने में सहायक होता है।
  • गुलाब जल आपके चेहरे में फैलने वाले बैक्टीरिया को भी रोकता है। और आपके स्किन में होने वाली सूजन को भी काम करता है। किउ की गुलाब जल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है।
  • अगर आपको पिम्पल्स की समस्या बहुत ज्यादा है। तो इसका कारण ये भी हो सकता है की आपके स्किन का ph बैलेंस न हो ना हो। इसलिए अपनी स्किन के PH को बैलेंस करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते है।
  • गुलाब जल आपके स्किन को सूरज के हानिकारक किरणों से भी बचाता है। और फ्री रेडिकल्स के कारण होने वाले sunburn को भी रोकता है।
  • अगर आप गुलाब के जल को अपने स्किन में लगते है तो आपका स्किन मॉइस्चर से और हाइड्रेट रहता है।

आंखों के लिए गुलाब जल के फायदे

अगर आप अपने आँखों में गुलाब जल का प्रयोग करते है तो इससे आपके आँखों में होने वाले सूजन कम होते है और आपके आँखों के निचे होने वाले काले दाग को भी साफ़ करता है।

Conclusion

अब आप आसानी से गुलाब जल को अपने चेहरे में लगा सकते है और अपने चेहरे में निखार पा सकते है। और आपको हमारा आज का लेख how to apply gulab jal on face in hindi से जुड़ी जानकारी कैसा लगा। हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर आपको गुलाब जल से जुड़ी कोई और सवाल पूछना है तो आप हमसे पूछ सकते है।धन्यवाद।

Scroll to Top