Mahabhringraj Oil Benefits For Hair in Hindi

best Eyeliner

महाभृंगराज आयल के बारे में तो हम सब जानते ही है। हम बचपन से tv पर महाभृंगराज आयल का  advertisement देखते आ रहे है। लेकिन क्या आपको पता है कि भृंगराज के तेल को बालों में लगाने के क्या फायदे है, अगर नहीं पता तो इस लेख को पूरा पढ़े।

महाभृंगराज दो प्रकार के होते है एक वाइट और एक येलो फूल वाला। लेकिन सबसे ज्यादा वाइट भृंगराज चलता है। आज हम इस लेख में mahabhringraj oil benefits for hair in hindi के बारे में बताएँगे।

महाभृंगराज को भृंगराज भी कहा जाता है  इसका ऑयल बालों में लगाने  के अनेक फायदे है। जैसे की सफ़ेद बाल ,बालो का झड़ना ,बालो का टूटना ,दो मुहे बाल ,बालो में रुसी जैसे समस्या से निजात दिलाता है.

भृंगराज प्राचीन काल से बहुत सारे रोगों के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल क्या जाता है। यह सिर्फ आपके बालो को लम्बा ही नहीं करता इसके साथ साथ भृंगराज का तेल आपके माइग्रेन के समस्या को भी दूर करता है।

भृंगराज लिवर को क्लीन करने का भी काम करता है। और भृंगराज में एंटीइंफ्लामेटरी, एंटी फंगल, एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होते है। और इसके साथ साथ भृंगराज में कैल्शियम,मैग्नीशियम, विटामिन D और विटामिन E होता है।

महाभृंगराज आयल के फायदे

  • महाभृंगराज तेल आपके बालो को झड़ने और टूटने से रोकता है। इसमें एंटी फंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो आपके बालो को सही पोषण देते है और आपके बाल झड़ने बंद हो जाते है।
  • महाभृंगराज का तेल आपके बालो को सफ़ेद होने के प्रॉब्लम से बचता है इसके रेगुलर इस्तेमाल से आपके बालो का रंग वापस आ जाता है।
  • अगर आपको घने और लम्बे बाल चाहिए तो भी आप महाभृंगराज आयल का इस्तेमाल कर सकते है इससे आपके बाल लम्बे होंगे किउ की महाभृंगराज तेल में आयरन, कैल्शियम, और मैग्नीशियम होता है जो आपके बालों को सही नुट्रिशन पहुंचता है।
  •  अगर आपका सिर दर्द करता है तो भी आप भृंगराज तेल का इस्तेमाल कर सकते है इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होने के कारण यह आपके सिर दर्द को काम करता है और आपको माइग्रेन जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है।
  • अगर आप भी डैंड्रफ की समस्या से परेशान है तो महाभृंगराज का तेल आपके लिए जादू  जैसा काम करेगा। महाभृंगराज तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं जो आपके बालों के सहारे स्कैल्प तक पहुँच कर आपके स्कैल्प को नमी पहुंचता है और आपको डैंड्रफ जैसी समस्या से आराम दिलाता है।
  • किया आपके बाल रूखे रूखे से हो गए है। और बेजान लगने लगे है। तो आपके महा भृंगराज का तेल जरूर अपने बालों में लगाने चाहिए  बालो का रूखा होने का कारण आपके बालों में सही पोषण का न होना। लेकिन अगर आप महा भृंगराज का तेल अपने बालों में लगाते है तो आपके बालो को पोषण मिलता है और आपके बाल काले और मजबूत बनते हैं।
  • महा भृंगराज का  तेल बालों में लगाने से बाल सुंदर और घना बनाते है।

महाभृंगराज आयल के नुकसान

महाभृंगराज तेल को बालों में लगाने से क्या क्या फायदा होता है ये तो आपको पता  चल गया लेकिन क्या आपको महाभृंगराज तेल के नुकसान के बारे में पता है अगर नहीं पता तो

निचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़े।

  • महाभृंगराज तेल को अपने बालों में लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर ले।
  • अगर आपको भृंगराज से कोई एलर्जी है तो उसको अपने बालों में नहीं लगाए।
  • ध्यान रहे भृंगराज का तेल बालों में लगाने के समय जैसे नाक में न जाये।
  • अगर आप भृंगराज ऑयल को अपने नाक में लगता है तो आपको जलन का अनुभव हो सकता है।
  • भृंगराज तेल को ज्यादा भी नहीं लगाना चाहिए।  

महा भृंगराज तेल कैसे लगाएं?

अब हम आपको बताएँगे महाभृंगराज तेल को बालों में कैसे लगाया जाता है।

  • सबसे पहले भृंगराज के तेल को अपने हाथो में ले इसके बाद इसको दोनों हाथो से रगड़े।
  • और फिर अपने दोनों हाथो के उंगलियों के मदद से अपने पुरे बाल में भृंगराज के तेल को लगाएं।
  • बालो में लगाने के साथ साथ अपने स्कैल्प में भी भृंगराज के तेल को लगाए जिससे आपके डेंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या दूर होगी।
  • अब अपने बालों और स्कैल्प में भृंगराज ऑयल को 10 से 15 मिनट तक लगाए और मसाज करें।
  • आप भृंगराज तेल को रात को सोने से पहले अपने बालों में लगा सकते है।
  • आपको 6 महीने तक भृंगराज तेल को अपने बालों में लगाना है। जिससे आपको रिजल्ट देखने मिलेंगे और आपके बालों की समस्या दूर हो जायेगा।

महा भृंगराज का तेल कैसे बनाएं?

आइये अब जान लेते है की महा भृंगराज का तेल घर बैठे कैसे बनाये।भृंगराज का तेल घर में बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले भृंगराज के पत्तो को तोड़ ले।
  • और फिर साफ़ पानी से भृंगराज के पत्ते को धो ले जिससे भृंगराज के पत्तो में से सारे धूल और मिटटी गायब हो जायेंगे।
  • अब आपको एक पैन लेना है जिसमे आपको नारियल के तेल और भृंगराज के पत्ते को बॉईल करना है 5 मिनट के लिए।
  • फिर आपको नारियल तेल और भृंगराज के पत्तों में कुछ मेथी के दाने को मिलाना है।
  • इसके बाद आपको फिर से बॉईल करना है।
  • अब भृंगराज का ऑयल बन गया है। बस इसको कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ दे।
  • जैसे ही भृंगराज तेल ठंडा होता है आप इसे अपने बालों में लगा सकते है।

महा भृंगराज तेल कितने का मिलता है?

Amazon ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के अंदर आपको महाभृंगराज तेल 100 ml लगभग 100 रुपये में मिल जायेगा। लेकिन आप हमारे ऊपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके घर में ही भृंगराज तेल बना सकते है।

Conclusion

देर किस बात की आप भी जाइए और अपने बालों में महा भृंगराज तेल को लगाएं और अपने बाल को लम्बा और घाना बनाये। तो आपको आज का यह लेख mahabhringraj oil benefits for hair in hindi कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये।और अपने दोस्तों और सहेलियों के साथ ये लेख जरूर साझा करें धन्यवाद।

Related Products

Mahabhringraj Oil on Amazon

Scroll to Top